मुजफ्फरपुर, मई 18 -- मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच में रविवार को दो मरीज के परिजनों के बीच बहस हो गई। बहस के बाद उनके बीच हाथापाई होने लगी। घटना पुराने भवन के दूसरे तल पर हुई। इस कारण करीब आधे घंटे तक अफरातफरी मची रही। घटनास्थल पर मौजूद अन्य मरीजों के उनको समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। घटना की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा गार्ड भी वहां पहुंचे। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले भी बहस हुई थी। इसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया था। दोनों के मरीज अस्पताल में आसपास ही भर्ती हैं। दोनों में सामान रखने को लेकर विवाद हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...