मुजफ्फरपुर, नवम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच के अज्ञात वार्ड में भर्ती एक नाबालिग गर्भवती (17 वर्ष) ने पंखे से लटककर आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि, वार्ड में भर्ती मरीजों और सफाईकर्मियों की नजर पड़ जाने से उसकी जान बच गई। सिकंदरपुर ओपी की पुलिस को नाबालिग भटकते हुए मिली थी। पुलिस ने उसे बीते 13 अक्टूबर को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया था। तब से वह अस्पताल में भर्ती है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मेडिकल ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़िता ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की रहने वाली है। वह सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान रिश्ते में बड़ी बहन के देवर उसे प्रेमजाल में फांसकर ले भागा। वह उसे यूपी के बरेली में रखे हुए था। वहां महीनों तक संबंध बनाया, जिससे वह गर्भवती हो ग...