मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेएमसीएच परिसर में बीएससी नर्सिंग कॉलेज के सामने सड़क पर पूरब किनारे फिर एक नवजात शिशु का शव मिला है। शव फेंकने वाले की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बीते साल एसकेएमसीएच के गेट पर एक नवजात के शव को कुत्तों द्वारा नोचने का मुद्दा सुर्खियों में आया था। मानवाधिकार आयोग ने भी इसका संज्ञान लिया था। चौकीदार सुखदेव राम के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें चौकीदार ने बताया है कि बीते 18 सितंबर को सूचना मिली कि नर्सिंग कॉलेज के सामने रोड पर नवजात का शव पड़ा हुआ है। इस सूचना के सत्यापन के लिए पहुंचे तो देखा कि सफेद प्लास्टिक के झोले में एक शव रखा हुआ है। उसके नाभी भी लगे हुए थे। चौकीदार का कहना है कि शव के बारे में आसपास से जानकारी ली गई, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। इसक...