मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच में रविवार को पारा मेडिकल एसोसिएशन की ओर से 22 बैच के पारा मेडिकल विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम 23 बैच के सौजन्य से हुआ। रेडियोलॉजी विभाग के इंचार्ज दिनेश कुमार ने केक काटा और छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर एक्स-रे तक्नीशियन सुशील, पंकज, अजय, रणजी, अशोक, अवनीश भोला, अमित समेत अभय, रोशन, रंजेश, सुरेश, अंकित, पिंटू, कुंदन, रवि, काजल और बड़ी संख्या में विद्यार्थी थे। आयोजन में आयुषी, विपुल, अनिमेष, सुंदरम और निखिल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...