मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच परिसर में रविवार को सामाजिक संस्था उम्मीद फाउंडेशन की ओर से भोजन शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जरूरतमंद मरीजों व उनके परिजनों को नि:शुल्क भोजन दिया गया। मौके पर मुख्य अतिथि बालाजी परिवार के संरक्षक सुनील ठाकुर, अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर, महासचिव विकास कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे। संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि उम्मीद फाउंडेशन मानवता की सेवा को अपना परम कर्तव्य मानता है। मौके पर प्रतीक कुमार, आशीष कुमार, रवि कुमार चौहान, गणेश कुमार, सलीम हुसैन, संजय कुमार, फैजान सिद्दीकी, सन्नी, चंदन कुमार व राजा थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...