मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एसकेएमसीएच) में डेंगू के पांच नए मरीज मिले हैं। इसमें से तीन मरीज मेडिकल के आसपास के इलाके के रहने वाले हैं। दो मरीज सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं। इसकी रिपोर्ट अस्पताल प्रशासन ने तत्काल राज्य स्वास्थ्य विभाग को भेज दी है। इसके अलावा जिले के एक और मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। वह बंदरा का रहने वाला है। वह पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती था। इलाज के दौरान उसकी जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। इन नए मरीजों के मिलने से जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या 107 हो गई है। पटना में भर्ती मरीज की जानकारी राज्य स्वास्थ्य समिति ने जिला स्वास्थ्य समिति को भेजी है। इसके बाद स्थानीय स्तर पर तुरंत छिड़काव और सफाई अभियान शुरू कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...