मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर। तापमान लगातार गिर रहा है, लेकिन डेंगू के डंक के मामले आने बंद नहीं हुए हैं। गुरुवार को एसकेएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की जांच में पांच और नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में डेंगू संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 96 हो गई है। अस्पताल प्रशासन ने इसकी रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य विभाग को भेज दी है। डेंगू के मरीजों में मुशहरी के एसकेएमसीएच के पास के जितेंद्र कुमार ओझा, मीनापुर के राजेश पुने, मीनापुर टेंगराहा की सुरत देवी, मुजफ्फरपुर के कोही जीवर की पुनीता देवी और मुशहरी जमालाबाद की सविता देवी शामिल हैं। इसकी पुष्टि एसकेएमसीएच उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने किया है। इनमें राजेश पुने, पुनीता देवी और सविता देवी को एसकेएमसीएच के डेंगू वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। इस वार्ड में पर्...