मुजफ्फरपुर, मार्च 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाताएसकेएमसीएच के मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ रमाकांत प्रसाद ने चर्म रोग विभाग के डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने कहा कि विभाग के डॉक्टर ओपीडी में ड्यूटी नहीं कर रहे हैं। डॉक्टरों के इलाज नहीं करने से मरीजों का इलाज बाधित है। चर्म रोग विभाग में कोई विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं है। मेडिकल आफिसर से मरीजों का इलाज कराया जा रहा है। बताया है कि चर्म रोग विभाग अभी मेडिसिन विभाग के तहत काम कर रहा है। डॉक्टरों के नहीं आने की शिकायत मेडिसिन विभाग की तरफ से अस्पताल प्रबंधन को की गई है। अस्पताल की बायोमेट्रिक उपस्थिति की रिपोर्ट के अनुसार चर्म रोग विभाग के एक डॉक्टर 16 फरवरी से 15 मार्च के बीच एक दिन भी ड्यूटी पर नहीं आए हैं तो दूसरे डॉक्टर की उपस्थिति सिर्फ सात दिन बनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...