मुजफ्फरपुर, मई 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एसकेएमसीएच) में दवाओं के विपरीत असर को जानने के लिए एडवर्स ड्रग मॉनिटरिंग सेंटर खोला जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह सेंटर एसकेएमसीएच के फार्मा विभाग में खोला जाएगा। विभाग को सेंटर का नोडल भी होगा। फॉर्मा विभाग के अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र पाठक ने बताया कि एसकेएमसीएच ने एडवर्स ड्रग मॉनिटरिंग सेंटर खोलने के लिए गाजियाबाद स्थित नेशनल कोआर्डिनेशन सेंटर को पत्र भेजा है। कोआर्डिनेशन सेंटर मेडिकल कॉलेज को इस सुविधा वाले संस्थानों की सूची में शमिल करेगा। यह उत्तर बिहार के किसी मेडिकल कॉलेज में पहला एडवर्स ड्रग मॉनिटरिंग सेंटर होगा। इससे मरीजों को लाभ होगा। दवा के रिएक्शन करने पर उसका कारण पता कर दूसरी दवा दी जा सकेगी। ड्रग मॉनिटरिंग सेंटर में दवाओं की ज...