मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार देर शाम तीन नंबर गेट के पास एक नवजात का क्षत-विक्षत शव झाड़ी में कूड़े के ढेर पर फेंका मिला। नवजात का शव मिलने से मेडिकल कॉलेज में सनसनी फैल गई। सूत्रों ने बताया कि नवजात के शव को जानवरों ने नोच डाला था। इधर, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उन्हें देर शाम तक इसकी सूचना नहीं मिली थी। शुक्रवार शाम चार बजे के करीब एक व्यक्ति ने देखा तो अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। वहीं, मेडिकल थानेदार गौतम कुमार साह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रख दिया गया है। 72 घंटे के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा। मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। पहले भी मिल चुके हैं चार नवजात के शव : श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज मे...