मुजफ्फरपुर, जुलाई 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ओपीडी के बाहर बने प्रतीक्षालय में मरीजों और उनके रिश्तेदारों के लिए पंखे लगाये जाएंगे। एसकेएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिंह ने इसका निर्देश जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही प्रतीक्षालय में पंखे लगा दिये जाएंगे। इसके अलावा प्रतीक्षालय के खराब पड़े वाटर कूलर खराब को भी दुरुस्त कराया जाएगा, ताकि मरीजों और उनके तीमारदारों को इस भीषण गर्मी में इंडा पानी मिल सके। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने बोले मुजफ्फरपुर के तहत 20 जुलाई के अंक में एसकेएमसीएच की ओपीडी के बाहर बने प्रतीक्षालय में पंखा नहीं रहने और वाटर कूलर खराब होने से मरीजों को हो रही परेशानी की समस्या को उठाया था। इस पर संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रशासन ने प्रतीक्षालय में पंखे लगाने औ...