मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग में मंगलवार को एक्सरे कराने के लिए लोगों की बड़ी भीड़ रही। भीड़ के कारण एक्सरे में देर होने पर कई मरीजों ने हंगामा शुरू कर दिया। एक्सरे कराने आये कृष्णा देवी, मंजीत कुमार मरीजों का कहना था कि वे लोग सुबह से लाइन में लगे हैं। डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल एक्स-रे कराने को कहा। लेकिन दोपहर तक उनकी बारी नहीं आई। वहीं, कई लोगों ने आरोप लगाया कि स्टाफ मनमानी कर रहा है। सिफारिश या जान-पहचान वालों का पहले एक्स-रे कराया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को रेडियोलॉजी विभाग में अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ अधिक रही। सुबह से ही सैकड़ों मरीज जांच के लिए पहुंचे थे, जबकि मशीन चलाने वाले कर्मियों की संख्या सीमित थी। उधर, मॉडल अस्पताल में भी मरीजों की लंबी कतार मंगलवार क...