मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच में इलाजरत हत्या के केस की आरोपित महिला बंदी रंजू देवी की शनिवार की सुबह मौत हो गई। वह सकरा थाना क्षेत्र के महम्मदपुर बुजुर्ग गांव की रहने वाली थी। वह कैंसर, हार्ट समेत अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित थी। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड का गठन करके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई है। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...