मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। एसकेएमसीएच में मंगलवार को अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों का अधिक भीड़ रहने के कारण अफरा-तफरी मची रही। वहीं समय से डॉक्टर के नहीं आने के कारण मरीजों ने हंगामा किया। मौके पर पहुंचे सुरक्षा गार्ड ने मरीजों को समझा कर मामले को शांत किया। रुन्नीसैदपुर से जगत राय, बोचहा के कुंदन कुमार, गायघाट के सुनीता देवी ने बताया 16 सितंबर को अल्ट्रासाउंड के लिए नंबर मिला था। सुबह से ही कतार में खड़े है। 12 बीजे तक जांच नहीं हो सका है। पूछने पर सुरक्षा गार्ड ने बताया डॉक्टर अभी नहीं आए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...