मुजफ्फरपुर, जून 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेएमसीएच की अधीक्षक डॉ. कुमारी विभा के निलंबन के विरोध में बुधवार को मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन और डॉक्टरों ने बैठक की। अधीक्षक को कुढ़नी की दुष्कर्म पीड़िता को रेफर करने में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है। बैठक में डॉक्टरों ने कहा कि दुष्कर्म पीड़िता का पूरा इलाज एसकेएमसीएच में किया गया। मरीज के स्थिर होने के बाद उसे पीएमसीएच भेजा गया। मरीज को रेफर करने में सभी नियमों का पालन किया गया। डॉक्टरों ने कहा कि बिना किसी जांच के अधीक्षक को निलंबित करना डॉक्टरों और कर्मियों का मनोबल तोड़ने जैसा है। एसकेएमसीएच शिक्षक संघ ने बयान जारी कर कहा कि संगठन अधीक्षक के निलंबन की कड़ी आलोचना करता है। डॉक्टरों और शिक्षक संघ ने अविलंब निलंबन वापस लेने की मांग की। संघ ने कहा कि निलंबन वापस नहीं ...