मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि एसकेएमसीएच के पैथोलॉजी लैब में लो वोल्टेज से कई जांच मशीनें दो सप्ताह से बंद हैं। नतीजतन जांच प्रभावित हो रही है। फिलहाल छोटी मशीनों से जांच की जा रही है। इसको लेकर लैब प्रभारी ने अधीक्षक और बीएमआईसीएल के पदाधिकारी को लिखित सूचना दी है। लैब प्रभारी ने बताया लैब में विदेशी बड़ी जांच मशीन है। लैब में बिजली की आपूर्ति सही तरीके से नहीं होती है। बराबर लो वोल्टेज रहता है। इंजीनियर ने लो वोल्टेज पर मशीन संचालन करने पर रोक लगा दी है। विगत दो सप्ताह से मशीन बंद है। इस मशीन से हर रोज करीब पांच सौ सैंपल की रोज जांच होती थी। उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिंह ने बताया कि लैब में बिजली की समस्या है। बिजली विभाग के इंजीनियर दुरूस्त करने के लिए कार्य कर रहे हैं। एक दो रोज में बिजली आपूर्ति सही हो जा...