मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- फोटो : पंकज जी मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता : उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में शौचालय और वॉशरूम की कुव्यवस्था से लोग आहत हैं। सार्वजनिक शौचालय में भी इन सुविधाओं के नाम पर मरीजों और उनके स्वजन से अवैध वसूली हो रही है। यूरिनल के 5 रुपये, शौचालय के 10 रुपये व स्नानागार के 20 रुपये खुलेआम वसूले जा रहे हैं। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिक वसूली से आहत पुरुष मरीज परिसर में नाले किनारे काम चला रहे हैं तो महिलाओं को दर-बदर भटकना पड़ रहा है। स्मार्ट सिटी का तगमा लिए मुजफ्फरपुर शहर में इस अस्पताल में सार्वजनिक शौचालय की ऐसी जलालत सिस्टम को कटघरे में खड़ा कर रही है। अस्पताल परिसर में ही सार्वजनिक शौचालय का बड़ा बोर्ड खंभे से लटक रहा है जिसे देख...