मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता एसकेएमसीएच की इमरजेंसी और अन्य वार्डों की टूटी खिड़कियां दुरुस्त कराई जाएंगी। इसके साथ ही सभी मरीजों को कंबल उपलब्ध कराए जाएंगे। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने बीते 10 दिसंबर को प्रकाशित खबर 'एसकेएमसीएच: इमरजेंसी में भर्ती मरीजों की ठंड से फूल रही सांस' में टूटी खिड़कियों और कंबल के अभाव में मरीजों को हो रही समस्या को उठाया था। इसके बाद एसकेएमसीएच प्रशासन ने संज्ञान लिया है। एसकेएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि बीएमएसआईसीएल को खिड़कियों की मरम्मत के लिए निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही टूटी खिड़कियों की मरम्मत हो जायेगी। इसके अलावा ठंड को देखते हुए सभी मरीजों को कंबल देने के निर्देश दिए गए है। कहा गया कि किसी भी मरीज से कंबल नहीं मिलने की शिकायत नहीं आनी चाहिए। उपाधीक्ष...