मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर में ऑटो सवार बदमाशों का गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह राह चलते बुजुर्गों, महिलाओं और जंक्शन के समीप उम्रदराज यात्रियों को लिफ्ट देने के बहाने ऑटो पर बैठा लेता है। फिर रास्ते में ले जाकर लूटपाट करता है। ऐसी ही एक घटना बुधवार को ब्रह्मपुरा थाना के लक्ष्मी चौक के पास हुई है। एसकेएमसीएच से रिटायर्ड 75 वर्षीय डॉक्टर को लिफ्ट देने के बहाने ऑटो सवार बदमाशों ने बैठा लिया। इसके बाद उन्हें लूटकर फरार हो गए। डॉक्टर ने शोर मचाया तो लक्ष्मी चौक की ओर भागने के दौरान ऑटो सवार बदमाशों ने सड़क पर कई लोगों को रौंदने का प्रयास किया। बाइक सवार ने पीछा भी किया, लेकिन ऑटो सवार बदमाश पकड़ में नहीं आए। इसको लेकर लक्ष्मी चौक पर अफरातफरी मची रही। हालांकि, रिटायर्ड डॉक्टर ने मामले की शिकायत थाने में नहीं की है।...