मुजफ्फरपुर, नवम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेएमसीएच के पीडियाट्रिक्स में अब एमडी कोर्स की पढ़ाई के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) से स्वीकृति मिल गई है। इससे पहले इस विभाग में केवल डीएनबी की पढ़ाई होती थी। अब एमडी कोर्स शुरू होने से यहां मेडिकल छात्रों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण, क्लीनिकल अनुभव और शोध के बेहतर अवसर मिलेंगे। साथ ही राज्य के उत्तर बिहार क्षेत्र के बच्चों को विशेषज्ञ उपचार की और उन्नत सुविधा भी मिल सकेगी। प्रचार्य सह अधीक्षक प्रो. आभा रानी सिन्हा ने बताया कि एमडी पीडियाट्रिक्स कोर्स शुरू होने से न केवल संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि होगी, बल्कि शिशु रोग विशेषज्ञ तैयार करने में भी यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि अगले शैक्षणिक सत्र से एमडी कोर्स में दाखिला प्रक्रिया शु...