मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। क्रेडिट कार्ड पर हेल्थ बीमा चालू होने का झांसा देकर साइबर शातिरों ने एसकेएमसीएच की जीएनएम श्वेता कुमारी के खाते से 57 हजार रुपये उड़ा लिये। इसको लेकर जीएनएम ने अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि एक सितंबर को साइबर शातिरों ने उन्हें कॉल की। साथ ही एक लिंक भेजकर कहा कि बीमा डिएक्टिवेट करना है तो इस लिंक से कर सकते हैं। लिंक पर क्लिक करते ही खाते से रुपये कटने शुरू हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...