मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। एसकेएमसीएच की मेडिसिन ओपीडी में शुक्रवार को मरीजों ने हंगामा किया। ओपीडी में मरीजों की संख्या अधिक थी। सुबह से ही वे लाइन में खड़े थे। दोपहर करीब 12 बजे तक नंबर नहीं आने पर कई मरीजों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद कुछ मरीजों ने हंगामा भी किया। कुछ मरीज कतार तोड़कर आगे बढ़ना चाह रहे थे। इसको लेकर वे आपस में उलझ भी गए। सुरक्षा गार्ड ने हंगामा शांत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...