मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच की इमरजेंसी में परिजन एक बुजुर्ग का शव छोड़ फरार हो गए। विगत छह अक्टूबर को बुजुर्ग को भर्ती कराया गया था। मरीज के बीएचटी पर सिकंदरपुर के निवासी चंद्रभूषण मिश्रा नाम अंकित है। मेडिकल ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखवा दिया है। मेडिकल ओपी प्रभारी राजकुमार गौतम ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिली कि एक शव को छोड़कर परिजन चले गए हैं। सूचना के बाद रजिस्ट्रेशन पर अंकित मोबाइल नंबर से परिजनों से बात की गई है। परिजनों ने शव ले जाने से इनकार कर दिया है। उनके नहीं पहुंचने पर 72 घंटे बाद दाह संस्कार कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...