मुजफ्फरपुर, जून 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच की इमरजेंसी में बुखार के मरीज की मौत पर रविवार की शाम परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे परिजन नर्सों और डॉक्टरों पर मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। उनका आरोप था कि यहां नर्सों की लापरवाही से मरीजों का सही ढंग से इलाज नहीं हो रहा है। मरीज की पत्नी ने नर्स और जूनियर डॉक्टरों पर बदसूलकी करने का भी आरोप लगाया। उधर, इमरजेंसी में कार्यरत नर्स व डॉक्टरों ने भी परिजनों पर गली-गलौज करने का आरोप लगाया है। हंगामे के कारण करीब एक घंटे तक इमरजेंसी में अफरातफरी मची रही। सूचना पर मौके पर पहुंची मेडिकल ओपी पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। उसके बाद परिजन शव लेकर चले गए। मृतक मीनापुर थाने के गंजबाजार निवासी 35 वर्षीय मो. मुश्ताक था। पत्नी का आरोप, ...