मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच के पिकू वार्ड में खून के लिए नवजात के परिजनों से 11 हजार रुपये लेने के मामले में गुरुवार को अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई। पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने अपने-अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल शंकर सहनी के नेतृत्व में एसकेएमसीएच प्रशासन एक कमेटी गठित की। कमेटी की अनुशंसा पर अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिंह ने मेडिकल ओपी में आवेदन दिया, जिस पर केस दर्ज किया गया। वहीं कमेटी की आशंका के आधार पर अभी एक वार्ड ब्वॉय आकाश दीप को आरोपित किया है। अस्पताल अधीक्षक ने तत्काल उस वार्ड ब्वॉय को कार्य से हटा दिया है। जानकारी हो कि बुधवार को शिवहर के एक बच्चे का पिकू में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप था कि अस्पताल के एक कर्मी ने...