मुजफ्फरपुर, सितम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। एसकेएमसीएच में मरीज को पैथोलॉजी, एक्स-रे रूम व सिटी स्कैन केंद्र तक ले जाने के लिए मंगलवार को ट्रालीमैन ने चार सौ से अधिक रुपए वसूल लिये। अंत में सिटी स्कैन केंद्र तक ले जाने के लिए मरीज के परिजन के पैसे खत्म हो गये तो मरीज को ट्रॉलीमैन ने बीच रास्ते में ही छोड़ दिया। जब परिजन ट्रॉली खुद खींचने लगे तो उनके साथ मारपीट की। हालांकि, पीड़ित पक्ष ने इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक या एसकेएमसीएच थाने में शिकायत नहीं की है। बोचहां के सरबदीपुर के दिनेश सिंह ने बताया कि मारपीट में उनकी पत्नी उर्मिला देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई है। एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने मरीज का एक्स-रे, सिटी स्कैन और पैथोलॉजी जांच कराने की सलाह दी। जब ट्रॉलीमैन से संपर्क किया तो उनलोगों ने उनसे पैसे की मांग की। ...