मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददता। एसकेएमसीएच में 20 हजार लीटर का ऑक्सीजन प्लांट होने के बाद भी हर दिन 40 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीद हो रही है। एक बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीद पर 9500 का खर्च आता है। अस्पताल में कोरोना के समय 20 हजार लीटर का ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया था। इसके अलावा तीन अन्य ऑक्सीजन प्लांट हैं, जो पड़े बंद हैं। इसमें से एक पीकू के लिए अलग से है, यह भी काम नहीं कर रहा है। ऑक्सीजन प्लांट के नहीं काम करने से बड़े के साथ छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर भी मंगाने पड़ रहे हैं। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिंह का कहना है कि ऑक्सीजन प्लांट की खराबी के बारे में बीएमएसआईसीएल को जानकारी दे दी गई है। प्लांट का मेंटेनेंस भी बीएमएसआईसीएल को ही करना है। प्लांट ठीक हो तो सिलेंडर की कम हो खपत एसकेएमसीएच प्रशासन का कहना है ...