मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेएमसीएच में किडनी और हार्ट के मरीजों को भी वार्ड में जगह नहीं मिल पा रही है। यह मरीज इमरजेंसी में ही जमीन पर पड़े हैं। यहां भी कुछ मरीजों को ही बेड मिल सका है। मरीजों का कहना है कि वार्ड में शिफ्ट करने की बात पूछने पर बताया जाता है कि अभी जगह खाली नहीं है। एक महिला मरीज ने बताया कि वह पांच दिन से इमरजेंसी में है। एसकेएमसीएच में मेडिसिन वार्ड फुल है। एसकेएमसीएच में किडनी के मरीजों और हार्ट के गंभीर मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी में भर्ती किया जाना है, लेकिन वहां कर्मियों और डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। एसकेएमसीएच की अधीक्षक डॉ कुमारी विभा का कहना है कि सुपर स्पेशियलिटी के लिए विभाग से डॉक्टर और जीएनएम की मांग की गई है। इमरजेंसी में मरीजों की पूरी देखभाल की जा...