दुमका, जनवरी 29 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में मंगलवार से यूजी सेमेस्टर-3 की परीक्षा शुरू हुई। विश्वविद्यालय के परीक्षा ओएसडी डॉ इंद्रनील मंडल ने बताया कि पहले दिन दोनों पालियों में शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षा विभाग की ओर से विभिन्न कॉलेजों में कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा ओएसडी डॉ इंद्रनील मंडल ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी विषयों को तीन ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में वनस्पति विज्ञान, रसायन शास्त्र, भूगर्भशास्त्र, भौतिकी, जंतु विज्ञान, भूगोल, समाजशास्त्र, गणित, गृह विज्ञान, संगीत, सांख्यिकी व कंप्यूटर एप्लीकेशन शामिल हैं, जबकि ग्रुप-बी में हिंदी, संथाली, बांग्ला, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, फारसी, अर्थशास्त्र, एआई...