दुमका, मई 15 -- दुमका, प्रतिनिधि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने स्नातक सेमेस्टर-1 सीबीसीएस ओल्ड कोर्स के विद्यार्थियों के लिए गुरुवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह परीक्षा 28 मई से 31 मई 2025 तक आयोजित की जाएगी। सभी विषयों की परीक्षाएं द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होंगी। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 28 मई को सभी विषयों का कोर-1, 29 मई को कोर-2, 30 मई को जनरल इलेक्टिव-1 और 31 मई को एबिलिटी एन्हांसमेंट कोर्स की परीक्षाएं संपन्न होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...