दुमका, जुलाई 17 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में बुधवार से स्नातकोत्तर (पीजी) सेमेस्टर-4 की परीक्षा की शुरुआत हो गई। यह परीक्षा 16 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक विश्वविद्यालय के चार निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है, जिसमें लगभग 4000 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के सफल और कदाचारमुक्त संचालन हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन ने समस्त विषयों को दो समूहों को ग्रुप ए और ग्रुप बी में विभाजित किया है। ग्रुप ए में हिंदी, भूगोल, वनस्पति विज्ञान (बॉटनी), रसायन शास्त्र, समाजशास्त्र, वाणिज्य, बंगाली, संस्कृत, फारसी, भूविज्ञान एवं संथाली जैसे विषय शामिल किए गए हैं। वहीं ग्रुप बी में इतिहास, राजनीति विज्ञान, प्राणी विज्ञान (जूलॉजी), अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, अंग्रेज़ी, दर्शनशास्त्र, उर्दू और भौतिकी जैसे विषयों ...