दुमका, जुलाई 17 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर उर्दू विभाग में बुधवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत सिलेबस अद्यतन एवं निर्माण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक विभागाध्यक्ष डॉ शम्स तबरेज खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विश्वविद्यालय के एनईपी समन्वयक दीपक कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में सरकार द्वारा भेजी गई नई एनईपी नियमावली और विवि के निर्देश के आलोक में उर्दू विषय के पाठ्यक्रम को अद्यतन करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। विभागाध्यक्ष डॉ शम्स तबरेज खान ने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे नए नियमों के अनुरूप सिलेबस को शीघ्र तैयार कर निर्धारित समय सीमा के भीतर विश्वविद्यालय में जमा करें। उन्होंने यह भी बताया कि अब उर्दू विषय का भारतीय ज्ञान परंपरा मेजर विष...