दुमका, नवम्बर 14 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार आगामी 17 नवंबर को शहर स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के नौंवा दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगें। उपरोक्त जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कुनुल कंदीर ने बताया है कि राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने समारोह की अध्यक्षता करने की सहमति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं वर्तमान लोकपाल प्रो. मनोरंजन प्रसाद सिन्हा शामिल होंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के 78 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक तथा 37 शोधार्थियों को पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की जाएगी। कुलपति प्रो. कंदीर ने बताया कि विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोर-शोर स...