रुद्रपुर, सितम्बर 3 -- किच्छा। श्री कृष्ण मर्चेंट एशोसिएसन इंटर कालेज में शिक्षकों व विद्यार्थियों ने हिमालय प्रतिज्ञा लेते हुए पर्यावरण स्वच्छता का संकल्प लिया। बुधवार को कालेज में हिमालय प्रतिज्ञा दिलाते हुए प्रधानाचार्य मुकेश अग्रवाल ने कहा कि हिमालय पर्वत से ही मानव का जीवन संभव है। वर्तमान में हिमालय पर्वत पर हो रहे भू स्खलन में मानव भी जिम्मेदार है। हमे प्लास्टिक इत्यदि का त्याग कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के प्रयास करने होंगे। प्रतिज्ञा लेने वालों में तनुज शर्मा, योगेश लखडा, निखिल दीक्षित, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, गजेंद्र कुमार, अमित उपाध्याय, संगीता, कोमल, यशवंत सिंह, मधु सिंह, कविता रानी, वीरेंद्र कुमार, प्रदीप जोशी आदि शिक्षकगण रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...