मुंगेर, नवम्बर 13 -- मुंगेर, एक संवाददाता। एसकेआर कॉलेज, बरबीघा में कार्यरत अतिथि प्राध्यापकों का मानदेय लगभग नौ माह से बकाया होने के कारण उनके बीच असंतोष व्याप्त है। कॉलेज सूत्रों के अनुसार विश्वविद्यालय के निर्देश के बाद भी प्राचार्य द्वारा मानदेय भुगतान की प्रक्रिया को रोका जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि, विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार सभी अतिथि प्राध्यापकों ने बीते 3 नवंबर को अपनी मानदेय विवरणी प्राचार्य कार्यालय में जमा कर दी थी। इसके बाद प्राचार्य द्वारा गठित समिति ने जांच कर विवरणी को प्राचार्य के पास भेज दिया, लेकिन प्राचार्य ने संबंधित विभागों की विद्यार्थी उपस्थिति पंजिका एवं मानदेय विवरणी अपने पास रख ली है और अबतक आगे मानदेय भुगतान के लिए अग्रसारित नहीं किया है। वहीं, विश्वविद्यालय सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय ...