उन्नाव, जनवरी 21 -- उन्नाव। बीघापुर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने बीघापुर एसओ समेत छह पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय से एफआईआर दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। न्यायालय ने प्रार्थना पत्र को स्वीकृत करते हुए सुनवाई शुरू कर दी है। थाने से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की है। बीघापुर थानाक्षेत्र के मझिगवां सेवक के अढ़ौली गांव निवासी माधुरी देवी ने बताया कि 24 दिसंबर 2025 की दोपहर करीब 2.36 बजे पर दरोगा श्यामनारायण सिंह व पुरुषोत्तम, आरक्षी आदित्य कुमार, सतनाम सिंह एक साथी पुलिस कर्मी के साथ उसके घर आए और गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपी पुलिसकर्मियों ने पति महेश व बेटे अभिनीत कुमार से जमकर मारपीट की। इसके बाद पुलिस कर्मी बेटे अभिनीत को लेकर थाना पहुंचे व एसओ राजपाल सरोज के साथ मिलकर मारपीट की। जिसमें बेटा गंभी...