बदायूं, अक्टूबर 17 -- वजीरगंज क्षेत्र के कस्बा सैदपुर की रहने वाली महिला ने जबरन घर में घुसकर पुलिस पर तोड़फोड़ करने और उसके परिवार पर फर्जी केस दर्ज कराने का आरोप लगाया है। महिला ने इस मामले में एसओ वजीरगंज, दरोगा समेत 11 लोगों के खिलाफ सीजेएस कोर्ट में वाद दायर किया है। अदालत ने वाद स्वीकार कर विपक्षी पक्ष को 27 अक्तूबर को पेश होकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही वजीरगंज पुलिस को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है। महिला का कहना है कि वह अपने पति अहमद मियां के साथ 11 साल से रह रही है और दोनों में कभी विवाद नहीं हुआ। उसके अनुसार, माता-पिता उसे मायके ले जाना चाहते थे, लेकिन मना करने पर उन्होंने पुलिस से मिलीभगत कर ली। आरोप है कि 16 जून को पूर्वाह्न करीब 11 बजे पुलिसकर्मी घर में घुस आए, गाली-गलौज की और उसे पकड़कर थाने...