कुशीनगर, सितम्बर 9 -- कुशीनगर। कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने क्षेत्र के विद्यालयों में छात्राओं की सुरक्षा और शिकायत निवारण को लेकर सराहनीय पहल की है। पुलिस टीम ने सोमवार को क्षेत्र के 10 विद्यालयों में पहुंचकर शिकायत पेटिका लगवाई और छात्राओं को उनके अधिकारों व सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत पेटिका लगाने का मकशद यह है कि विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राएं बिना किसी भय के अपनी समस्या या शिकायत गुप्त रूप से दर्ज करा सकें। पेटिका को नियमित अंतराल पर पुलिस व विद्यालय प्रबंधन की मौजूदगी में खोला जाएगा, जिससे छात्राओं की गोपनीय शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई संभव हो सके। पुलिस टीम ने छात्राओं को एंटी रोमियो स्क्वाड, महिला हे...