महाराजगंज, मई 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम मिश्रौलिया स्थित सचिवालय पर एसओ अखिलेश वर्मा ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। एसओ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बाहरी तत्व सीमा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि में शामिल हो सकते हैं। इसको लेकर ग्रामीण सतर्क रहें। गांव में कोई भी बाहरी संदिग्ध दिखे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। नेपाल की खुली सीमा होने से बाहरी तत्व घुसपैठ कर सकते हैं। इसके लिए सभी लोग सतर्क व जागरूक रहें। पुलिस से डरे नहीं अपनी समस्या पुलिस को तुरंत बताएं। उन्होंने कहा कि बहुत से ग्रामीण थाने पर नहीं पहुंच पाते, इसलिए पुलिस सीमावर्ती गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक कर रही है। इस दौरान चौकी प्रभारी बहुआर भूपेंद्र प्रताप सिंह, अंबरीश तिवारी, छविलाल भारती, उमाशंकर पाल, नन्हें शेख, ...