रुद्रपुर, जनवरी 27 -- नानकमत्ता। नानकमत्ता थानाध्यक्ष उमेश कुमार को अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री विशिष्ट ऑपरेशन पदक से सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस पर राज्य के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने एसओ उमेश कुमार को देहरादून में पदक से सम्मानित किया। उमेश कुमार के वर्ष 2023 में एसटीएफ में तैनाती के दौरान हरिद्वार में बांग्लादेशी माड्यूल के तीन आतंकवादी पकड़े गए थे। आईबी से इनपुट मिलने के बाद एसटीएफ ने हरिद्वार में कार्रवाई की थी। एसओ को इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री विशिष्ट ऑपरेशन पदक के लिए चुना गया है। उमेश कुमार को पदक मिलने पर क्षेत्र के लोगों व पुलिस कार्मकों ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...