देवरिया, दिसम्बर 24 -- बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नगर के जयनगर निवासी एक युवक की स्कूल बस से हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस द्वारा कार्रवाई न किये जाने से नाराज लोगों ने बुधवार को नगर में प्रदर्शन कर दुकानें बंद कराई और थानाध्यक्ष बरहज के निलंबन की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए है। क्षेत्राधिकारी राजेश चतुर्वेदी वार्ता कर रहे है, लेकिन प्रदर्शनकारी थानाध्यक्ष के निलंबन और स्कूल संचालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है। नगर स्थित नगर पालिका गेट के निकट छह दिसम्बर को सुबह करीब 10 बजे कृष्णा एकेडमी की स्कूल बस ने बाइक से घर जा रहे रतन सोनकर (20) पुत्र गुड्डू सोनकर को रौंद दिया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने बस को कब्जे में लिया,लेकिन कुछ देर बाद ही छोड़ दिया। परिजनों के विरोध पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा ...