बरेली, दिसम्बर 7 -- बदायूं रोड पर बिशारतगंज थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गए ट्रक को न हटाने को लेकर एसओ बिशारतगंज और भमोरा की सरदारनगर चौकी इंचार्ज के खिलाफ एसपी साउथ ने सीओ आंवला से रिपोर्ट मांगी है। बदायूं रोड स्थित अखा मोड़ के पास वाहनपुर गांव बिशारतगंज और भमोरा थाने की सीमा है। यहां एक ओर बिशारतगंज और दूसरी ओर भमोरा थाने की सीमा लगती है। शुक्रवार को सुबह करीब छह बजे यहां बिशारतगंज क्षेत्र में एक ट्रक पलट गया। इससे सड़क की एक लेन पूरी तरह अवरुद्ध हो गई, मगर बिशारतगंज पुलिस ने हटवाया नहीं। करीब दस घंटे बाद उस ट्रक से दो कारों का एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद भमोरा एसओ सनी चौधरी ने मौके पर जाकर ट्रक हटवाया। जबकि सुबह ट्रक पलटने के दौरान बिशारतगंज एसओ सतीश कुमार और सरदारनगर चौकी पर इसकी सूचना दी गई थी। ऐसे में उनकी लापरवाही के चलते व...