उरई, जनवरी 1 -- उरई। संवाददाता। कुठौंद थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय की हत्या मामले में जेल में बंद चल रही नामजद आरोपी महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुरुवार को हुई जिसमें उसकी 13 दिन की डिमांड फिर से बढ़ा दी गई। कुठौंद थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय की मौत मामले में उनकी पत्नी माया राय ने मीनाक्षी शर्मा के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की मौत के मामले में 7 दिसंबर से जिला कारागार उरई में हत्या के मामले में बंद महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा की आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला कारागार उरई से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिषेक खरे की अदालत में पेशी हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मीनाक्षी शर्मा का नाम पता और उसकी पहचान की, जिसके बाद उसकी रिमांड 13 जनवरी त...