रामगढ़, जुलाई 23 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। अरगड्डा जीएम के निर्देश पर एसओसी नासिर तौहिद ने बुधवार को रेलीगढ़ा में मरनगढ़ा नदी पर बने दो लोहे के पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान कोफीमयू नेता पुरुषोत्तम पांडेय और करुण सिंह उपस्थित थे। दोनो यूनियन नेता ने एमपीआई पुल का गार्डवाल बनाने और रेलीगढ़ा दोतल्ला से बाजार जाने वाला लोहे के पतला पुल का रेलिंग बनाने की मांग किया। यूनियन नेता ने बताया पिछले वर्ष मरनगढ़ा नदी में बाढ़ आने से लोहा पुल का लोहे का बना रेलिंग टूट गया है। जिससे इससे गुजरने पर लोगों को भय पुल से नदी में गिरने का भय रहता है। निरीक्षण के दौरान पूर्व एसओसी गौरव तिवारी, अभियंता अंशु अग्रवाल, यासिर इस्लाम, उमाशंकर प्रसाद, सुधीर पांडेय, छोटेलाल बेदिया, राजेश कुमार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...