बलिया, अगस्त 5 -- दलनछपरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय गांव में चल रहे चकबंदी प्रक्रिया में कर्मचारियों की मिली भगत से ग्रामसमाज की भूमि को अपने नाम अंकित कराने के मामले में नया मोड़ तब आया जब सोमवार को बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी (एसओसी) सचेंद्र कुमार सिंह ने 50 एकड़ जमीन से फर्जी अमलदारामद खारिज कर ग्राम समाज के खाते में अंकित कर दिया। एसओसी के इस कार्य से क्षेत्र में भूमाफियाओं में हड़कंप मचा है। बता दें कि दलनछपरा गांव में लगभग 36 वर्षों से चल रही चकबंदी प्रक्रिया में लेखपालों व कानूनगो के साथ एसीओ व सीओ के साथ मिलीभगत के लगभग 50 एकड़ अर्थात 75 बीघा जमीन पर रसूखदारों व भूमाफियाओं ने अपने नाम दर्ज करा लिया था। जिसके लिए एक वर्षों पूर्व काफी हंगामा हुआ तब तत्कालीन सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने चकबंदी आयुक्त को पत्र लिखकर दलनछपरा में चकबंदी में...