फिरोजाबाद, सितम्बर 10 -- फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र में पुलिस की वर्दी में एक युवक ने एसओजी का सिपाही बनकर सेवा केंद्र के मालिक से हजारों रुपया ट्रांसफर कराए और फरार हो गया। दुकानदार ने थाने में तहरीर दी है। रैपुरा रोड स्थित एक सेवा केंद्र पर सिपाही की वर्दी में एक युवक आया। उसने सेवा केंद्र के मालिक राजेश कुमार को बताया कि वह एसओजी में कांस्टेबल है। उसके फोन से रुपये ट्रांसफर नहीं हो पा रहे है। उसे कुछ रुपया ट्रांसफर कराना है। उसका कहना था कि हमारे पास जो रुपया आता है वह आपस में बांटा जाता है। उसने बताया कि उसे एक लाख रुपया ट्रांसफर कराना है। बाद में उसने कहा अभी 30 हजार रुपया ट्रांसफर कर दो। कुछ देर के बाद उसने 25 हजार रुपया ट्रांसफर करा लिया। दुकानदार ने उससे रुपये देने को कहा तो वह बोला उसके फोन में टाइमर लग गया है। इस कारण रुपए ट...