फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 22 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बच्ची की रेप के बाद हत्या करने वाला शातिर मनू पुलिस के एनकाउंटर में मारा जा चुका है। मुठभेड़ के मुकदमे की तेजी के साथ जांच की जा रही है। विवेचक ने मुठभेड़ में शामिल एसओजी प्रभारी के बयान लिये और डीसीआरवी से मनू का आपराधिक इतिहास हासिल किया। इस पूरे मामले की विवेचना रिट सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर समर बहादुर यादव कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने पूर्व की घटना को देखते हुये एसओजी प्रभारी के बयान लिये इसके साथ ही साथ डीसीआरवी से मुठभेड़ में मारे गये खूंखार मनू का आपराधिक इतिहास भी लिया। कंट्रोल रूम पहुंचकर जानकारी की कि मुठभेड़़ की सूचना किस समय मिली थी। बताते चलें कि 18 जुलाई की भोर खूंखार मनू सिंह को पुलिस ने मोहम्मदाबाद के सकवाई के जंगल में हुयी मुठभेड़ में मार गिराया था। उसने पुलिस पर सीधी फाय...