गोरखपुर, नवम्बर 26 -- पीपीगंज, हिंदुस्तान संवाद। पीपीगंज थाना क्षेत्र के बंजारा टोला में एसओजी पर हुए हमले और आरोपी को छुड़ाने की कोशिश करने के मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी पशु तस्कर रहसुल को पुलिस ने मंगलवार दोपहर करीब एक बजे बाइपास मार्ग स्थित बंजारा टोला के नवनिर्मित अंडरग्राउंड से दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 12, फिराक नगर बंजारा टोला निवासी रहसुल पशु तस्करी के कई मामलों में वांछित था। बीते 18 नवंबर की रात करीब 10 बजे एसओजी टीम सिविल ड्रेस में उसकी गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी। टीम ने उसे पकड़ भी लिया था, लेकिन उसे वाहन तक ले जाने के दौरान परिजनों और ग्रामीणों ने हाथापाई शुरू कर दी और बलपूर्वक आरोपी को छुड़ा ले गए। हाथापाई के दौरान दो महिला आर...