गंगापार, जुलाई 29 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। चफरी और मुबारकपुर गांव से बड़ी संख्या में महिला और पुरुष मंगलवार सुबह थाना नवाबगंज पहुंचे। युवक को एसटीएफ, एसओजी की ओर से उठाने की बात कहते हुए घेराव किया। बड़ी संख्या में आए लोगों ने युवक को कहां रखा गया है। इस बात की जानकारी के लिए अड़े रहे। इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेंद्र सिंह ने सभी लोगों को समझाते हुए बताया कि नवाबगंज थाने पर किसी युवक को बैठाया नहीं गया। उसके बाद सभी वापस लौट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...