संभल, जुलाई 21 -- नखासा क्षेत्र के सिंहपुरसानी गांव में ब्लॉक प्रमुख सुषमा चाहल के धान के खेत में रविवार को मिले ड्रोन ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। भले ही शुरुआती जांच में वह सिर्फ खिलौना ड्रोन निकला हो, लेकिन किसी अनहोनी की आशंका में पुलिस के साथ एसओजी की टीम भी मौके पर पहुंच गई। एसओजी की टीम ने खेत के साथ-साथ आस-पास के जंगल में गहन तलाशी अभियान चलाया। पुलिसकर्मियों ने झाड़ियों और खेतों में बारीकी से सर्च किया, लेकिन किसी तरह की संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है। ड्रोन मिलने की खबर से पूरे गांव में उत्सुकता का माहौल है। खेत में ड्रोन कैसे पहुंचा, इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...